वर्किग जर्नलिस्ट्स यूनियन के प्रदीप भण्डारी अध्यक्ष तथा दीपक सक्सेना महामंत्री चुने गए, जनहित के मुद्दों पर वृहद गोष्ठी शीघ्र।

वर्किग जर्नलिस्ट्स यूनियन के प्रदीप भण्डारी अध्यक्ष तथा दीपक सक्सेना महामंत्री चुने गए, जनहित के मुद्दों पर वृहद गोष्ठी शीघ्र
मसूरी :-स्टेट यूनियन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी तथा दीपक सक्सेना महामंत्री चुने गए । पत्रकारों की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर शीघ्र ही यूनियन मसूरी में वृहद गोष्ठी का करेगी आयोजन ।
स्टेट यूनियन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट्स की वार्षिक आमसभा आज यहाॅ एक होटल में सम्पन्न हुई । आमसभा में यूनियन के वर्षभर के क्रिया कलापों एवं भविष्य के कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । बैठक में पर्यटन नगरी मसूरी की दिनप्रतिदिन बिगड़ती दशा पर चिंता व्यक्त की गई। कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों ने मसूरी को अपने हाल पर छोड़ दिया है । निर्णय लिया गया कि यूनियन अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए शीघ्र ही मसूरी की समस्याओं और पत्रकारों की अनेक जटिल समस्याओं को लेकर वुहद स्तरीय गोष्ठी आयोजित करेगी और समाचार माध्यमों से उसे सरकार तक पंहुचाने का कार्य किया जाएगा ।
वार्षिक आमसभा में स्टेट यूनियन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट्स की नई कार्यकारणी का भी गठन किया गया । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप भण्डारी को अध्यक्ष और दीपक सक्सेना को महामंत्री चुना गया । इसके अलावा उपाध्यक्ष अशीष भट्ट, सहसचिव सुमित बंसल, कोषाध्यक्ष शिव अरोड़ा तथा कार्यकारणी में डा0 हरिमोहन गोयल, उपेन्द्र लेखवार, प्रवीण पंवार, दीपक रावत चुने गए । जबकि कानूनी सलाहकार अरूण गोयल और एसोसिएट सदस्य बलदेव अहुजा मनोनीत हुए ।