भाजपा सरकार आपदा पीड़ितां के साथ भेदभाव कर रही- उपेंद्र थापली।

मसूरी:- उत्तराखंड में बरसात में आयी आपदा पर बोलते हुए पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य उपेंद्र थापली ने कहाकि इस आपदा में जो लोग हताहत हुए है उनके प्रति हमारी संवेदना है, व पीड़ित परिवारों के साथ खडें है लेकिन ऐसे मौके पर सरकार को बिना भेदभाव के मदद करनी चाहिए उसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहाकि प्रदेश की भाजपा सरकार आपदा में भी भेदभाव कर रही है, जिसके उनके पास प्रमाण हैं। लेकिन वहीं कांग्रेस ने मसूरी विधानसभा, उत्तरकाशी, चमोली में आपदा पीड़ितो की मदद की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, प्रीतम िंसह, कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली आदि थे व आपदा पीडितों को मौके पर जाकर पच्चीस हजार, बीस हजार, पद्रह हजार, पांच हजार व तीन हजार रूपये राहत राशि के चैक सैंकड़ो लोगों को दिए गये वहीं राशन आदि भी वितरित किया गया।  जिनकी मदद कांग्रेस ने की इन लोगों के पास कोई नहीं पहुंचा था।  कहा कि सरकार द्वारा आपदा में मकान क्षतिग्रस्त होने पर पांच लाख का मुआवजा दिया जाता है लेकिन इसमें भी भेदभाव किया गया व मसूरी विधानसभा में 15 लोग मरे हैं, लेकिन राहत में भेदभाव बरता गया है। उन्हांने कहा कि चीडोवाली में एक का मकान गिरा व उसे एक लाख 20 हजार का चैक दिया व उसे बाद में वापस ले लिया जबकि पांच लाख देने चाहिए थे, इस पर पीसीसी सदस्य सुरेंद्र रावत ने पचास हजार का चैक  व कपड़े राशन आदि दिया। उन्होंने चुनौती दी कि मंत्री गणेश जोशी सामने आये व इस भेदभाव पर बात करें। उन्होंने सरकार से कहा कि जो केंद्र सरकार से बारह सौ करोड़ रूपया दिया गया उसको बिना भेदभाव के पीड़ितो को राहत पहुंचाये। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद ,रवि बंसवाल आदि मौजूद रहे।