मसूरी। :- हाई कोर्ट के आदेश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में मसूरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया व मसूरी के सभी तेरह वार्डों में करीब 5 टन कूडा एकत्र कर डंपिंग जोन भेजा गया। इस मौके पर स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में स्वछता अभियान चलाया गया। इससे पूर्व शहीद भगत सिंह चौक से गांधी चौक तक स्वच्छता रैली निकाली गयी जिसे सिविल जज व न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रवाना किया। इसके बाद मसूरी के सभी 13 वार्डों में छह टीमें बनाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें पांच टन सूखा कूड़ा एकत्र किया गया जिसे नगर पालिका के वाहन से टिहरी बाई पास रोड स्थित आईडीएच कूडा डंपिंग स्थल भेजा गया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे सिविल जज शमशाद अली से स्वयं हाथों में झाडू लेकर कचहरी से गनहिल तक स्वच्छता अभियान में भागीदारी की।
इस मौके पर सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट शमशाद अली ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश व हाई कोर्ट के आदेश पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में मसूरी की विभिन्न संस्थाओं, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान व स्कूलों के बच्चों व प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। उन्होेने बताया कि मसूरी के 13 वार्डों के लिए छह टीमें बनायी गयी जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि हमारे साथ दो टीमें बनायी गयी है जो कचहरी से गनहिल व एक टीम ने कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान प्रातः सात बजे से दस बजे तक चलाया गया। वहीं कहा कि इसके साथ ही जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया। ताकि लोग सचेत हो कि पहाडों में कूडा कचरा बडी समस्या रहती है वहीं बारिश को मौसम शुरू हो गया है नालिया व सीवर जाम हो जाता है इसलिए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को जागरूक कर संदेश दिया जा रहा है ताकि वे कूडा कचरा इधर उधर न फेंके। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है मसूरी का दायित्व हमें मिला है इसमें नगर पालिका की ओर से पूरा सहयोग किया गया व पालिका ने टीम भेजने के साथ ही स्वच्छता उपकरण भी उपलब्ध कराये गये। उन्होंनेे कहा कि इसी कड़ी में जनजागरूकता रैली भी निकाली गयी। स्वच्छता अभियान में सिविल जज शमशाद अली, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, मसूरी प्रेस क्लब, अधिवक्ता एसोसिएशन, धार्मिक संस्थाओं, स्कूलों के बच्चों व सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित कीन संस्था ने भाग लिया।