मसूरी:- भाजपा मसूरी मंडल ने शहीद स्थल पर कारगिल विजय दिवस युद्ध में मारे गये शहीदों को मोमबत्तियां जला कर श्रद्धाजंलि अर्पित की व भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की इस युद्ध में भारत की सेना ने वीरता व साहस का परिचय देते हुए विपरीत परिस्थिती में युद्ध जीता व पांच सौ से अधिक सेना के जवानों ने शहादत दी।
शहीद स्थल पर आयोजित कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के समर्थन में नारेबाजी के साथ मोमबत्तियां जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि देश की सेना के वीर जवानों ने सर्वोच्च बलिदान देते हुए विपरीत परिस्थतियों में युद्ध जीता। उन्होने कहा कि देश की सरहदों पर जो जवान सीमाओं की रक्षा कर रहे है उनको नमन करते है जिनकी बदौलत हम सुरक्षित है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कारगिल विजय को 26 वर्ष हो चुके है व भारत की तीनों सेवाओं ने मिलकर इस युद्ध को जीता व दुश्मनों को करारा जबाव दिया। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में युवा सैनिकों व अधिकारियों ने अपना जीवन कुर्बान कर भारत को जीत दिलायी। उन्होंने कहा कि उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं है। इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गुड मोहन राणा, जगजीत कुकरेजा, विजय बिंदवाल, आदर्श शर्मा, उज्जवल नेगी, प्रमिला नेगी, राजेश्वरी नेगी, अंशी रावत, अवतार कुकरेजा, अनिल गोयल, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
