भाजपा नेता बिजेंद्र भंडारी के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी ।

मसूरी:-  भाजपा मसूरी के वरिष्ठ नेता व पूर्व छात्रसंघ महामंत्री बिजेंद्र भंडारी के आकस्मिक निधन पर भाजपा मसूरी मंडल ने राधाकृष्ण मदिर में शोक व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस मौके पर मंदिर के पुजारी परशुराम भटट ने मतृ आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व उसके बाद उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गयी व अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा व आपदा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व महामंत्री कुशाल राणा ने कहा कि बिजेंद्र भंडारी के अचानक चले जाने से सभी हतप्रभ है उन्होंने भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य किया। इस मौके पर उनके छोटे भाई अजय भंडारी, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, अरविंद सेमवाल, अशोक अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, उत्तराखंड सांस्कृतिक मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक राजेंद्र रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, विजय बिंदवाल, गुड मोहन राणा, कांग्रेस के महामंत्री राजेश मल्ल, होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल, अनिल गोदियाल, अनिल गोयल, कमला थपलियाल, अंशि रावत, अनीता धनाई, पूरण जुयाल, शूरवीर भंडारी, बिजेंद्र पुंडीर,वीरेद्र राणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।