क्लासिक हिमालयन विंटेज कार रैली आज मसूरी पहुंचेगी, स्वागत की तैयारी पूरी।

मसूरी:-क्लासिक हिमालयन ड्राइव विंटेज कार रैली आज मसूरी पहुंचेगी। इस रैली में चालीस क्लासिक व एक्सयूव वाहन हैं। रैली का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा से 3 नंवबर को झंडी दिखा कर रवाना किया गया जो आज ऋषिकेष पहुंचेगी व चार नवंबर को ऋषिकेश से मसूरी पहुंचेगी व उत्तराखंड तथा हिमाचल के हिमालयी विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस दस नवंबर को दिल्ली में समापन होगा।
विंटेज कार रैली मसूरी के मसूरी पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही है व द वेलकम सवॉय होटल में रैली के स्वागत व सत्कार के लिए विशेष प्रबंध किए गये है। यहां पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह करीब आठ बजे द वेलकम सवॉय से झंडी दिखा कर कुफरी के लिए रवाना किया जायेगा जो मालरोड होते हुए जायेंगी। विंटेज कार रैली में 67 साल पुराने वाहन भी शामिल हैं जिसमें मर्सिडीज, क्लासिक लैंड रोवर, टोयोटा, डैटसन, फिएट, जगुआर, फ्री लैंडर आदि गांडियां शामिल है। रैली में 25 वाहन क्लासिक व 15 कारें एक्सयूवी शामिल है। द वैलकम होटल सवॉय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि रैली की कारें अपराहन तीन से चार बजे तक पहुंचेगी व अगले दिन पांच नवंबर को प्रातः लगभग आठ बजे झंडी दिखाकर कुफरी हिमाचल प्रदेश के लिए मालरोड होते हुए रवाना की जायेगी। रैली की सभी तैयारिंयां पूरी कर ली गयी है।