मसूरी:-भारतीय सेना के पहले सीडीएस विपिन रावत की पुण्य तिथि पर पौड़ी गढवाल विकास समिति व अलकनंदा मंदाकिनी विकास समिति ने शहीद स्थल पर हवन किया व उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी व देश के लिए किए गये कार्यां को याद किया ताकि भावी पीढी उनको जाने व उनके जीवन से प्रेरणा ले सके।
शहीद स्थल में आयोजित कार्यक्रम में सीडीएस स्व. विपिन रावत की पुण्य तिथि पर हवन यज्ञ किया गया जिसमें प. शास्त्री मुकेश नौटियाल ने पूजा व हवन किया। उसके बाद उनके चित्र सहित उत्तराखंड के शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पौड़ी गढवाल विकास समिति के अध्यक्ष व पालिका सभासद अमित भटट ने कहा कि सीडीए रावत की पुण्य तिथि पर हर वर्ष शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसके तहत यह कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि सीडीएस रावत की पुण्य तिथि पर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड व भारत की शान थे व भारत की जल, थल व वायु सेना के सर्वोच्च पद पर थे, जो उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है, उनको याद करने का उददेश्य है कि नई पीढी उनको जाने व उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने देश के प्रति सम्मान बढे, सेना में जाने को प्रोत्सहित हों। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि सीडीएस रावत हमारे पहाड़ के गौरव थे, उनकी याद में पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया जाता है, उन्होंने कहाकि देश ने एक बहुत बड़ा सपूत खोया, जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता व प्रशासनिक प्रतिबद्धता से सेना व भारत में अपनी अलग पहचान बनायी, ऐसे महान व्यक्तित्व को याद किया जाना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस मौके पर कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहाकि जनरल रावत देश के प्रथम सीडीएस थे, उनको जितना याद किया जाय वह कम है। वह अनुभवी योग्य जनरल थे लेकिन असमय उनकी मृत्यु हो गयी देश को उनसे अनेक अपेक्षाएं थी लेकिन दुःखद है कि उन्हें सरकार याद नहीं करती न केंद्र सरकार न उत्तराखंड सरकार। उन्हें कम से कम उत्तराखड सरकार को याद करना चाहिए। उनकी मृत्यु पर आज तक केंद्र से कोई जानकारी नहीं मिल पायी, उनके कार्य अविस्मरणीय है व केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते है कि उनका शहीद दिवस मनाया जाय व पूरे देश में उन्हें याद किया जाय। अंत में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, सभासद अमित भटट, विशाल खरोला, नीरज अग्रवाल, विजय बुटोला, उज्जवल नेगी, विरेंद्र राणा, आशीष जोशी, पूरण जुयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, भरत चौहान, मनीष कुकसाल, कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपेंद्र थापली, पंकज थपलियाल, रणजीत चौहान, रजत एकांत, आदि मौजूद रहे।

