होटल एसोसिएशन ने दूसरे वृक्षारोपण कार्यक्रम में दो सौ पौधे रोपे।

मसूरी:-  मसूरी होटल एसोसिएशन ने ओकग्रोव स्कूलव झडीपानी परिसर में दूसरा वृक्षारोपण किया जिसमें बांज, देवदार, सहित अन्य प्रजातियों के दो सौ से अधिक पौधे ओक ग्रोव स्कूल व मसूरी वन प्रभाग के सहयोग से रोपित किये।
ओकग्रोव स्कूल परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर व रेंज अधिकारी महेंद्र चौहान के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसके तहत वन विभाग ने पौधे स्कूल तक पहुंचा कर दिए। इस मौके पर रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान व सभासद गौरी थपलियाल को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। ओक ग्रोव स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने वृक्षारोपण में सहयोग किया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी व वार्ड नंबर एक की सभासद गौरी थपलियाल ने वृक्षारोपण के लिए ओकग्रोव स्कूल का चयन किया था, जिस पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण संभव हो सका। उन्होंने बताया कि जो वृक्ष रोपित किए जा रहे हैं उसकी देखभाल होनी चाहिए व पौधों से मित्रता करनी चाहिए तभी यह पौधे विकसित हो पायेंगे। यह वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव कोषाध्यक्ष राज कुमार, अमित वैश, दीपक गुप्ता, हर्षदा वोहरा, अर्जुन कैंतुरा, सभासद गौरी थपलियाल, पूर्व सभासद सुरेश थपलियाल सहित वन विभाग के रेंजर महेंद्र सिंह चौहान, वन कर्मी व स्कूल के छात्र  मौजूद रहे।