महिला दो बच्चों के साथ घर से बिना बताये निकली, पुलिस की दो टीमें खोज मेें जुटी।

महिला दो बच्चों के साथ घर से बिना बताये निकली, पुलिस की दो टीमें खोज मेें जुटी।
मसूरी :- गत माह एक महिला दो बच्चों के साथ दोपहर में घर से बिना बताये चली गयी जिसकी खोज की गई लेकिन पता नहीं चल सका जबकि परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है व पुलिस ने मामला पंजीकृत कर पुलिस की दो टीमें महिला की खोज में जुटी हैं।
किंक्रेग निवासी 32 वर्षीय महिला रेणुका पत्नी अमरजीत दो बच्चों के साथ घर से बिना बताये चली गयी जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। जबकि घर वाले लगातार तलाश कर रहे हैं। महिला के साथ उसके दो बच्चे 10 वर्षीय पुत्र देव व 8 वर्षीय पुत्री दिव्यानी भी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि महिला के गायब होने पर परिजनों ने तहरीर दी जिस पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है व पुलिस की दो टीमें लगातार महिला की तलाश कर रही है व संभावित ठिकानों पर भी पहुंची लेकिन अभी तक पता नही चल पाया है, पुलिस लगातार खोज में जुटी है, उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।