मसूरी:- हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल जोडी गांव के नन्हे बच्चों को पिकनिक व सांइस एंड नेचर टूर के तहत मालसी जू ले जाया गया जहां पर बच्चों को जंगली जानवरों के दीदार करवाये गये जिसे लेकर बच्चों में उत्साह दिखा। वहीं बच्चों को जू के जानवरों, पक्षियों, सांपो व वनस्पतियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
हेल्पस स्कूल के नन्हें बच्चों ने मालसी जू में जाकर जंगली जानवरों को देख अत्यंत खुश नजर आये। इस दौरान उन्होंने जू में हिरन, सांप, मगरमच्छ, जगली पक्षी, मछलियों व विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों को देखा व उत्साहित नजर आये। इस दौरान उन्हें उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक मनोज डालिया ने बताया कि स्कूल के बच्चों को समय समय पर स्कूल से बाहर ले जाकर उनको ज्ञान वर्धक चीजें दिखायी जाती है ताकि वह शिक्षा के साथ साथ बाहरी समाज के बारे में जान सकें। बच्चों ने पहली बार जंगली जानवर, जलजीव, व विभिन्न प्रकार के पौधे व पक्षी देखे व खासे खुश नजर आये। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विलियम लेजरूस, प्रधानाचार्य जितेंद्र भारती, लवीन, विकास, शकंुतला, रीता, संजीव, सूरज पॉल, वंदना, ग्रेस, दीप चंद, शक्का देवी आदि मौजूद रहे।

