मसूरी:- अखिल भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड की मसूरी शाखा ने एसडीएम के माध्यम से निदेशक शहरी विकास को चार सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित कर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंमत्री की वर्ष 2022 की घोषणा के तहत पर्यावरण मित्रों को मित्रों जिसमें दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मी, स्वच्छता समिति कर्मी व आउट सोर्स कर्मी को पांच सौ रूपया प्रतिदिन मानदेय दिया जायेगा लेकिन नगर पालिका मसूरी ने दो साल बीतने पर भी मानदेय नहीं बढाया। मांग की गई कि ठेका प्रथा समाप्त कर उपनल के माध्यम से कार्य कर रहे स्वच्छता समिति के कर्मियों को एक पद मानते हुए जिन कर्मियों को दस वर्ष से अधिक हो गये है, उनको स्थायी किया जाय, मसूरी नगर पालिका में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का बाीमा व ईएसआई की सुविधा प्रदान की जाय, स्वच्छता समिति व आउटसोर्स के पर्यावरण मित्रों को पांच सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से एक वर्ष से एरियर के रूप में भुगतान किया जाय। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा गोदियाल, सुमित, अमन, मितलेश, शुभम कुमार, रोबिन, गुडडू, सूरज, संगीता, कविता, सजनी, बटी, सहित पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।