दो दिवसीय मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन।

मसूरी:-  मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए पार्क राजपुर में राजपुर समुदाय संस्था के तत्वााधन में आयोजित दो दिवसीय मेले का समापन हो गया। मेले में तिब्बती समुदाय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं देहरादून के कलाकारों ने भी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत इसके साथ ही  स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।


दो दिवसीय मेले में जहां विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थी जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की वहीं इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाए गए और हस्तशिल्पी द्वारा बनाए गए उत्पाद भी लोगों को काफी पसंद आए। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में आए लोगों ने मेले में भाग लिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रेनू पॉल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य समुदाय को मजबूत करना है और जिस प्रकार से आज बड़े परिवारों की महत्वता कम होती जा रही है इसको बढ़ावा देना भी संस्था का प्रयास है। वहीं इस मौके पर नवीन कुमार सदाना ने बताया कि आज के समय में कूड़ा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है और उनकी संस्था द्वारा कूड़े से सजावट की चीज बनाई जाती है साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है।