मसूरी देहरादून मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार।

मसूरी:- फर्रुखाबाद से  परिवार सहित मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन मसूरी देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के निकट गहरी खाई में जा गिरा ।जिसमें  चालक को गंभीर चोटें आई है जिसे उप चिकित्सालय प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा देहरादून  रेफर कर दिया गया। वही पर्यटकों को भी गंभीर चोटें आई हैं।  पर्यटकों में दो महिलाओं और दो पुरुषों को गंभीर चोटें आई हैं, 2 साल के मासूम बच्चे को मामूली खरोच आई है जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है।

मौके पर मौजूद एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी देहरादून मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा है जिस पर पुलिस एनडीआरएफ ,आइटीबीपी और स्थानीय लोगों द्वारा घायलों  रेस्क्यू किया गया और 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है उन्होंने बताया कि  टैक्सी से पर्यटक मसूरी की और आ  रहे थे।
वहीं उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह ने बताया कि 108 की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है लेकिन इसमें 2 लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के होने के कारण सब लोग एक साथ रहना चाहते हैं।
वही एनडीआरएफ के जवान सुरेंद्र रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए निकल गई और घायलों को  रेस्क्यू किया, उन्होंने बताया कि वाहन मार्ग से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिरा जिसमें काफी मशक्कत के बाद घायलों को ऊपर लाया गया।

5 thoughts on “मसूरी देहरादून मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार।

  1. Pingback: edu-url-http.ru
  2. Pingback: iu0000ytre
  3. Pingback: sitnikov
  4. Pingback: dilts.g-u.su

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *