मसूरी:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी में हरेला पर्व के अवसर पर एमपीजी कॉलेज हॉस्टल में विभिन्न प्रकार के औषधीय, सदाबहार व फलदार पौधे लगा कर दस दिन तक चलने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें 1200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर प्रान्त एसएसप सह प्रमुख आशीष जोशी ने बताया कि एबीवीपी उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला को 10 दिन पखवाड़े के रूप में मनाने जा रही है जिसमें मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों के इंटर कॉलेजों एवं प्रशासनिक भवन में फलदार सदाबहार व औषधीय पौधों का रोपड़ किया जाएगा, मसूरी इकाई को 1200 पौधे रोकने का लक्ष्य दिया गया है
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम सिंह, रितिक कैन्तुरा, प्रियांशु भंडारी, अंकुश डबराल, सौरभ नौटियाल, हर्ष राठौर, सौरभ, परवीण, नागेंद्र पंवार, अभिनव पंवार, अमन, गुनगुन बिजल्वाण, आरती काजल , आंचलआदि मौजूद थे