मसूरी:- नगर पालिका परिषद मसूरी अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की अतिक्रमण हटाना शहरवासियों के हित में है प्रशासन द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण का हम समर्थन करते हैं कहा कि शहर की प्रमुख सड़कें बाजार अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं जिससे स्थानीय नागरिकों के अतिरिक्त पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है जो लोग अतिक्रमण से प्रभावित हुए हैं हुए लोग किसी के बहकावे में ना आए उन्हें पालिका परिषद व्यवस्थित तरीके से नियमानुसार रोजगार के लिए स्थान उपलब्ध कराएगी, प्रभावित लोगों को वेंडर जोन में समायोजित किया जाएगा।
उन्होंने उप जिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल को शहर के नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में पत्र लिखा है पत्र में शहर के प्रमुख स्थानों पर नालों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की मांग की गई।