मसूरी- एमडीडीए ने केमल बेक रोड़क्षेत्र के साहू जी जैन स्टेट में अवैध पार्किग निर्माण ध्वस्त किया, एमडीडीए के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि साहू जी जैन स्टेट में आवासीय भवन स्वीकृत था लेकिन उनके द्वारा अवैध रूप से पार्किंग का निर्माण किया गया जिसे विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि एमडीडीए में अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं कहा कि अगर अन्य स्थानों पर भी अवैध निर्माण किया गया तो विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। इस मौके पर एमडीडीए के सुपरवाइजर संजय सिंह व उदय सिंह नेगी सहित लेबर मौजूद रही जिन्होंने अवैध निर्माण ध्वस्त किया।