मसूरी-लंढौर बाजार स्थित कोहिनूर बिल्डिंग पर वक्फबोर्ड मसूरी ने अपना दावा जताते हुए उपजिलाधिकारी मसूरी को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें मांग की गई है कि इस सम्पति को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा साजिशन बेच दिया गया है, यह सम्पत्ति वक्फबोर्ड की है तथा इसमें कराया गया निर्माण अवैध है व इस सम्पत्ति को सुरक्षा प्रदान की जाऐ।
वक्फबोर्ड के सदस्यों द्वारा जानकारी दी गई है कि कुछ लोगों द्वारा कोहिनूर बिल्डिंग को साजिशन कानपुर के एक ब्यवसायी को बेच दिया गया है जोकि अवेधानिक है,यह जमीन वक्फबोर्ड के दस्तावेजों में दर्ज है और इसे बेचा नही जा सकता है।वक्फबोर्ड सदस्य कामिल ने बताया कि बोर्ड सभी संबंधित विभागों से भी मांग करेगा कि इस जमीन पर एनऔसी न दी जाये।
ज्ञातव्य है कि कोहिनूर बिल्डिंग काफी समय से गिरासू भवनो कीश्रणी मे सबसे उपर था इस7मंजिला इमारत में कई लोग कई वर्षों से रह रहे थे किंतु सम्पत्ति के बिकने के तुरंत बाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई है जिससे स्थानीय लोगों मे उत्सुकता बढ गई है ।अपने दावों पर वक्फबोर्ड कितना टीका रहता है देखना दिलचस्प होगा।
