मसूरी- बार्लोगंज वार्ड की सभासद सरिता कोहली ने जल निगम व गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को हल न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र की पेयजल व सीवरेज की समस्याओं को लेकर लगातार मौखिक व लिखित शिकायत जल निगम व गढ़वाल जल संस्थान के आला अधिकारीयों से करती आ रही है. किंतु लापरवाह अधिकारियों द्वारा उनकी शिकायतों पर कोई गौर नहीं किया गया, जिससे जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जनता में भी भारी आक्रोश है उन्होंने कहा की जब अधिकारी जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का निराकरण करने के लिए तैयार नहीं है तो आम जनता के प्रति उनका रवैया कैसा होगा आसानी से समझा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण अधिकारियों द्वारा समस्याओं के निराकरण में आनाकानी की गई किंतु चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद भी अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं जिस कारण उन्हें बाध्य होकर मोर्चा खोलना पड़ेगाव स्थानीय जनता को साथ लेकर जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा उन्होंने यह भी कहा की यदि जरूरत पड़ी तो स्थानीय विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के माध्यम से वह अधिकारियों की शिकायत सरकार तक पहुंचाएगी .
