डिवाइडर निर्माण का होने लगा है विरोध

मसुरी-पिक्चर पैलेस से मेसानिक लाँज तक नगरपालिका परिषद द्वारा बनाए जा रहे डिवाइडर का स्थानीय व्यवसायियों द्वारा विरोध शुरू हो गया है।व्यवसायियों का कहना है कि डिवाइडर निर्माण के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

गोरतलब है कि नगरपालिका परिषद द्वारा पिक्चर पैलेस से मेसानिक लाँज तक एंटिक बिजली के पोल लगाये जा रहे हैं, जिससे सोंदर्यकरण के साथ साथ रात्रि में अंधेरे से भी निजात मिल सके, किन्तु डिवाइडर की चोड़ाई अधिक होने के कारण आयदिन होने वाले जाम की आशंका से स्थानीय दुकानदार असमंजस की स्थिति में है।वहीं इस सम्बंध मे पालिकाध्यक्ष का कहना है कि यदि भविष्य में कोई समस्या आती है तो यथा स्थिति बनाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *