तिब्बत के 11 वें धर्मगुरु पंचेन लामा की रिहाई की मांग को लेकर धरना।

मसूरी:-तिब्बतन यूथ कांग्रेस व तिब्बतन महिला काग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में तिब्बत के 11 वें धर्म गुरु पंचेन लामा का पता लगाने के लिए गांधी चौक परएक दिवसीय धरना दिया गया।जिसमें यूएनओ से मांग की गई कि आज पंचेन लामा को लापता हुए 27 वर्ष का समय हो गया है चीन सरकार ने वर्ष1995 में उनका अपहरण कर दिया था किन्तु आज तक उनका कुछ भी पता नही लगा है, यूएनओ, चीन सरकार पर दबाव बना कर उनकी रिहाई सुनिश्चित कराये।

धरने पर बैठी तिब्बतन महिला काग्रेंस नेता तेंजिग छिरिंग ने बताया कि दलाई लामा के बाद जो दुसरे धर्म गुरु हैं वे पंचेन लामा है, जिन्हें 6 वर्ष की आयु में चीन सरकार द्वारा अपहरण कर लिया गया था और आज तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि वे कहाँ है और कैसे है । 1995 में 6 वर्ष की आयु में उनका अपहरण कर दिया गया था आज उनकी उम्र 32 वर्ष होगी, 1995 में उनका अपहरण हो गया था तबसे तिब्बतन समाज लगातार उनकी रिहाई की मांग करता आ रहा है। इसी कड़ी में तिब्बतन समुदाय पूरे विश्व में एक दिवसीय धरना देकर यूएनओ से मांग करता है कि चीन सरकार पर दबाव बना कर उनका पता लगाया जाए। तिब्बत काग्रेंस के पेंपा ने कहा कि चीन सरकार ने 27 वर्ष पूर्व पंचेन लामा का परिवार सहित ताशी लूम्बो मठ के मठाधीशी छेडरल रिंपोछ के साथ  अपहरण कर दिया था जिनका आज तक कुछ पता नहीं चला है, उन्होंने यूएनओ व चीन सरकार से  पंचेन लामा की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता को बरकरार रखते हुए चीन अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को बनाये रखे । उन्होंने भारत सरकार से भी मांग की है कि वे भी चीन सरकार पर दबाव बनाये।  इस अवसर पर महिला काग्रेंस अध्यक्ष चुंटसो, उपाध्यक्ष यंकी, महासचिव तेंजिग छेंगिग, डिबेट वांगमो, डिक्की डोलकर, डिक्की थीमो, कुंगा, छोईम सहित तिब्बती समाज के अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *