मसूरी- मसूरी के निकट भट्टा गाँव की एक दुकान में पांच सांप मिलने से हडकंप मच गया। सांप दुकान की दीवार में छुपे थे, जिसकी जानकारी मिलते ही सूचना वन विभाग को दी गई, सुचना मिलते ही वन विभाग की टीम दीवान सिंह नेगी के नेतृत्व में मौके पर पहुँच कर सभी सांपो का रैस्क्यु कर जंगल में छोड़ दिया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली । वन विभाग के अधिकारी दिवान सिंह नेगी ने बताया कि सभी सांप रैट स्नेक परजाति के थे, जिनका मुख्य भोजन चुहे व पक्षी होते हैं, इसलिए इन्हें किसानों का मित्र कहा जाता है, इनमें विष नहीं होता है इसलिए मनुष्य को इनसे कोई खतरा नहीं होता है।