पत्नी के कहने पर स्वास्थ सचिव ने किया ड़ा0 का तबादला।

देहरादून/उत्तराखण्डः 01 अप्रैल- शुक्रवार को सूबे के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून में एक हैरान कर देने वाल मामला सामने आया है। जिसे लेकर उत्तराखण्ड शासन तक में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखण्ड में कार्यारत स्वास्थ्य सचिव साहब की पत्नी को डॉक्टरी पसंद नहीं आई तो आईएएस पति ने कर दिया महिला डॉक्टर का तबादला।  वही प्राप्त जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजिशियन एवं एसोसिएट प्रोफेसर पद पर  कार्यारत डॉक्टर निधि उनियाल अपनी ओपीडी में मरीजों को देख रही थी, तभी इस दौरान आधिकारियों की ओर से  डॉ0 उनियाल को एक फरमान आया कि स्वास्थ्य सचिव डॉ0 पंकज पांडेय की पत्नी की स्वास्थ्य उपचार हेतु जांचने उनके घर पर जाना है। जिस पर डॉक्टर निधि ने असमर्थता जताते हुए कहा कि मै अभी ओपीडी में व्यस्त हूॅ और यह भीड़ भी बहुत है। ऐसे में मरीजों को छोड़कर आना संभव नही है, यहाँ से फ्री होते ही पहुंच जाउगी।इसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने फोन पर डॉ0 निधि को कहा कि वहा ओपीडी छोड़ कर दो मेडिकल स्टाफ को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ0 पंकज पांडेय की पत्नी का स्वस्थ्य जांचने उनके घर पहुँचे, लेकिन जल्द बाजी  में डॉ0 निधि का बीपी का इंस्ट्रूमेंट वाहन में छूट गया ,जिस पर उन्होंने स्टाफ को इंस्ट्रूमेंट लाने के लिए भेजा,इस दौरान सचिव की पत्नी नाराज हो गई जिसकी शिकायत उन्होंने अपने पति से की और पति ने डा0का तबादला कर दिया।कहासुनी के बीच डा0 निधि अस्पताल वापस आ गई    । अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सचिव की पत्नी से माफी मांगने के लिए कहा। जबकि डॉ0 उनियाल पहले तो दून अस्पताल में ओपीडी के मरीजों को छोड़कर ऑन डियूटी किसी के घर पर गई घर पर देखना उनका कार्य नहीं है। वही, इसके बावजूद वह दून अस्पताल प्रशासन के कहने पर स्वास्थ्य सचिव की पत्नी को देखने उनके घर गईं। और फिर इस पूरे प्रकरण से आहत होकर डॉ0 निधि उनियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, डॉ0 निधि ने यह आरोप लगाया कि वहां उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसका विरोध करने पर उनका तबादला किया गया है। और फिर इसके बाद वापिस दून अस्पताल आने के बाद डॉ0 निधि उनियल ने अपना इस्तीफा लिख दिया जिसमें इस्तीफे में डॉ0 निधि की ओर से यह कहा वह एक क्वालीफाइड डॉक्टर हैं। वे देश के कई प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में रह चुकी हैं।

वही दून मेडिकल कालेज अस्पताल सूत्र बताते है कि डॉ0 निधि ने कहा उनकी कोई गलती नहीं है तो वह क्यों माफी मांगे। इसके बाद डॉ0 निधि मेडिकल कॉलेज में क्लास में पढ़ाने चली गईं। वही इस दौरान डॉ0 निधि उनियाल एक कर्मठ व ईमानदार चिकित्सक के रूप में जानी जाती है। इस मामले के सामने आने के बाद कई संगठन व लोग डॉ0 निधि के समर्थन में उतर गए है। इसे आईएएस पति की दादागिरी बताते हुए कई लोग सिस्टम पर सवाल उठाने लगे है। वही इसी के साथ ​खानपुर से नव निर्वाचित विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने उत्तराखण्ड के पहाड़ विरोधी अफसरों पर खुला पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर निधि के साथ स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने जो किया वो कतई भी माफी लायक नहीं है। वह डॉक्टर निधि के साथ खड़े है। साथ ही ऐसे पहाड़ विरोधी अफसरों के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।इस पूरे प्रकरण से दून अस्पताल, दून मेडिकल कॉलेज से लेकर शासन तक में हड़कंप मचा हुआ  है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *