पैरामेडिकल स्टॉप की कमी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी- गीता कुंमाई

मसूरी- पालिका सभासद व भाजपा नेत्री गीता कुंमाई ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज उप्रेती से मुलाकात कर उप जिला चिकित्सालय मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को ज्ञापन देकर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने व समस्याओं के निराकरण की मांग की ।

सभासद गीता कुंमाई  ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज  उप्रेती से  मुलाकात कर उप जिला चिकित्सालय मसूरी की प्रमुख समस्याओं से अवगत करा कर उनके समाधान की मांग की उन्होंने कहा कि यहां पर पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के साथ- साथ आधुनिक उपकरणों की भी भारी कमी है जिस कारण यहां के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए देहरादून के अस्पतालों में जाना पड़ता है यदि यह सुविधाएं मसूरी में ही उपलब्ध हो जाए तो मरीजों को देहरादून नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने सफाई कर्मचारियों की कमी की बात भी कही जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आश्वासन देते हुए जल्दी ही संविदा पर पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति एवं सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की बात  कही उन्होंने कहा की लगभग 2 माह के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

सभासद गीता कुमारी ने मसूरी दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन देकर उप जिला चिकित्सालय मसूरी में सुविधाएं बढ़ाने की व स्टाफ की कमी दूर करने के मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *