मसूरी-स्व०नंद किशोर बम्बू ने मसूरी में स्टेडियम निर्माण की परिकल्पना की थी, जिसमें 2016में कार्य शुरू भी हो गया था, किंतु स्टेडियम का छोटा सा हिस्सा वाइल्ड लाइव सैंचुरी में आने के कारण निर्माण कार्य नहीं किया जा सका। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी व काबीना मंत्री गणेश जोशी द्वारा इसके निर्माण में लिए किये जा रहे प्रयास से लगता है कि अब वक्त आ गया है कि मसूरी वासियों को स्टेडियम की सोगात मिल सके, संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया व इसमे आ रही परेशानियों के निस्तारण के प्रयास करने के लिए आपसी तालमेल बनाने का निर्णय लिया। भिलाडू में बनने वाले खेल स्टेडियम स्वीकृति के बाद भी वन विभाग की आपत्ति के कारण नहीं बन पा रहा है, क्यों कि इसका कुछ क्षेत्र वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का है जहां पर कार्य करने के लिए भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति जरूरी है। मौके पर मौजूद खेल संघ मसूरी के रूपचंद गुरूजी ने कहा कि विगत दो दशक से भी अधिक समय से भिलाडू खेल स्टेडियम निर्माण की बात की जा रही है लेकिन कहीं न कहीं यह मामला अटक जाता है। गत वर्ष प्रदेश सरकार ने इसे स्वीकृति दे दी व इसका कार्य भी शुरू हो गया, इसमें कुछ क्षेत्र वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का होने के कारण यहां पर वाहन या जेसीबी लाने की इजाजत नहीं है,जिसके कारण कार्य बंद करना पड़ा। लेकिन अब नये सिरे से इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं जबकि इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रयास करने की बात की है। मौके पर निरीक्षण करने आयी जिला प्रभारी खेल अधिकारी शिवाली गुरूंग ने कहा कि भिलाडु खेल मैदान का कार्य 2016 में शुरू किया गया था लेकिन बार बार इसमें अड़चन आ रही है। गतवर्ष खेल मैदान बनाने के लिए जेसीबी की अनुमति मिल गई थी लेकिन बाद में निरस्त कर दी गई जिसके कारण खेल मैदान नहीं बन पाया। उन्होंने कहा कि कम से कम यह मैदान बच्चों के खेलने के लिए बन जाय इसका प्रयास किया जायेगा।
इस मौके पर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की रेंज अधिकारी शिप्रा शर्मा ने कहा कि खेल मैदान के लिए जेसीबी की परमिशन न होने से परेशानी हो रही है , इसमें जो 75 मीटर का वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का हिस्सा आ रहा है उसमें विभिन्न प्रजाति के पेड़ आ रहे है उनके निस्तारण के लिए यहां आये हैं। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट विभागीय अधिकारियो को भेजी जायेगी ताकि इस समस्या का निस्तारण हो सके। इस मौके पर पेयजल निर्माण निगम के सहायक अभियंता विक्रम राणा का कहना है कि कार्यदायी संस्था होने के नाते उन्होंने कार्य शुरू कर दिया था लेकिन इसमें विगत दिनों जेसीबी की परमिशन निरस्त कर दी जिसके कारण कार्य बाधित हो गया है क्योंकि इतने बड़े मैदान का निर्माण मैनुअल नहीं हो सकता जब भी जेसीबी की परमिशन मिलेगी वह कार्य शुरू कर देंगे। इस मौके पर खेल संघ मसूरी के उपाध्यक्ष बिजेंद्र पुंडीर, सौरभ सोनकर, पालिका के आदित्य शाह सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।