मसूरी:-राम कृष्ण मिशन आश्रम कनखल हरिद्वार एवं नगर पालिका परिषद मसूरी सभासद सरिता कोहली के संयुक्त प्रयास से सनातन धर्म मंदिर बार्लोगजं में 19 जून 2022 को हृदय एवं मधुमेह रोगियों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभासद सरिता कोहली ने बताया कि मधुमेह की जांच राम कृष्ण मिशन आश्रम के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा0 स्वामी दयाधीपानंडया द्वारा व हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 सुशील. के शर्मा जो 4 दशक से अमेरिका में अनुभव प्राप्त है के द्वारा की जायेगी । जांच के मुख्य विषय शुगर एवं ब्लडप्रेशर की जांच, स्वस्थ आहार एवं व्यवहार, तनाव मुक्त जीवन शैली एवं स्वस्थ दिनचर्या विषय पर सुझाव एवं परिचर्चा की जायेगी जिससे आज के समय में जीवन शैली को सही दिशा में लेजाया जा सके, उन्होंने बताया कि यदि संभव हुआ तो ईसीजी जांच भी की जायेगी, क्षेत्र की जनता से उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आने का अनुरोध किया है, सभी जांचें निशुल्क होगीं एवं दवाईयों का वितरण भी मिशन द्वारा किया जायेगा, सभी शुगर रोगियों को जांच के लिए खाली पेट आना है।
