मसूरी:- मसूरी नगर पालिका सभासद सरिता कोहली द्वारा राम कृष्ण मिशन आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में बार्लोगंज सनातन धर्म मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 48 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा कर स्वास्थ्य लाभ लिया जिसमें दो लोगों को जांच के उपरांत मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर निशुल्क ऑपरेशन के लिए विवेकानंद नेत्रालय रेफर किया गया ,सभी मरीजों को जांच के उपरांत निशुल्क दवा वितरित की गई।
नगर पालिका सभासद सरिता कोहली ने बताया की बार्लोगंज क्षेत्र में अस्पताल ना होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है पूर्व में नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा एक डिस्पेंसरी का संचालन किया जाता था किंतु वह भी बंद है जिस कारण क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस को ध्यान में रखते हुए रामकृष्ण मिशन आश्रम के सहयोग से प्रत्येक सप्ताह के रविवार को भिन्न भिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाता है वाह निशुल्क दवा भी वितरित की जाती है। बार्लोगज क्षेत्र की जनता ने सभासद सरिता कोहली व रामकृष्ण मिशन आश्रम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इससे गरीब जनता को काफी राहत मिल रही है जिस प्रकार बार्लोगंज वार्ड की सभासद सरिता कोहली द्वारा अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन किया जा रहा है उसी प्रकार अन्य क्षेत्रों के सभासदों को भी अपने अपने क्षेत्रों में जनहित के कार्यो को करते रहना चाहिए ।
