वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम में वासुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत के आधार पर जीवों का सरंक्षण करें-शुभ विश्नोई।

मसूरी:- वन्य जीव सप्ताह के तहत लच्छीवाला में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ता के रूप में मसूरी के युवा शुभ विश्नोई ने मानव वन्यजीव सह अस्तित्व पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रद्रेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे।
लच्छीवाला नेचर पार्क में आयोजित वन्य जंतु सप्ताह समापन कार्यक्रम में मानव वन्यजीव सह अस्तित्व पर बोलते हुए रोबुस्ट वर्ड संस्था के अध्यक्ष शुभ विश्नोई ने कहा कि मानव व वन्य जीवों के बीच हमेशा से संघर्ष रहा है जबकि मानव व वन्य जीवों के बीच पारिवारिक संबंघ होने चाहिए। हमारा देश वसुदेव कुटंबकम को मानने वाला देश है, हमारे शास्त्रों में वन्य जीवों को धर्म से जोडा गया है इसलिए वन्य जीवों को परिवार मानना चाहिए। वहीं सभी प्राणियों का पर्यावरण व प्रकृति के संरक्षण व संतुलन में भी अपना दायित्व है, जिसे वन्य जीव पूरी तरह निभा रहे हैं लेकिन मानव वन्य जीवों के प्रति सदभाव नहीं रखता, जो चिंता का विषय है। वन्य जीवों को भी पनपने का अधिकार है, उनके प्रति सदभाव रखना चाहिए। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अपने विचार रखे व वन्य जीवों के संरक्षण करने का आहवान किया। इस मौके पर वाइल्ड लाइफ उत्तराखंड के सीसीएफएफ आर के मिश्रा, निदेशक राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व कोको रोज, विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, ने भी अपने विचार रखे व शुभ विश्नोई के विचारों पर सहमति जताई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गौरव चौधरी, डोईवाला पालिकाध्यक्ष, लच्छीवाला रेंज अधिकारी मेधावी कीर्ति सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।