सेंट जार्ज के छात्रों ने क्रियेटिव एक्सपो में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

मसूरी:-  सेंट जॉर्ज कालेज मसूरी में गत वर्षों की भाँति आइक्रियाज़ स्टूडेंट क्रिएटिव एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम देवभूमि उत्तराखंड को समर्पित थी, जिसमें छात्रों की वर्ष भर की रचनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पब्लिक सर्विस कमीशन के भूतपूर्व सदस्य व अध्यक्ष तथा उत्तराखंड सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के भूतपूर्व डायरेक्टर प्रो. डॉ. जगमोहन सिंह राणा व विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर की भूतपूर्व डायरेक्टर प्रो. डॉ. अनिता रावत रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. जगमोहन सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. अनिता रावत, सुपीरियर ब्रदर ब्रिटो, प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। जूनियर छात्रों  द्वारा प्रदर्शित फैशन शो को देखकर सभागार में सभी ने दाँतों तले उँगली दबा ली। फैशन शो में छात्रों व छात्राओं की वेशभूषा देखकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि दोनों भी आश्चर्यचकित थे। प्रदर्शनी में जहाँ बच्चों के स्वयं के डिजाइन किए कपड़े थे, वहीं डिजिटल गेमिंग कैसे की जाती है, यह व्याख्या भी छात्रों द्वारा अतिथियों को दी गई। छात्रों द्वारा बनाई गई केदारनाथ मंदिर, हिमालयन मोनाल, बारहसिंगा व घंटाघर की प्रतिमूर्तियाँ तो देखने लायक थीं। उत्तराखंड के इन प्रतीक चिन्हों के माध्यम से यहाँ की समृद्ध संस्कृति का दर्शन करवाया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने छात्रों से प्रश्न पूछे तो छात्रों ने विस्तार से संतोषजनक उत्तर दिए। कक्षा चार के ऋधान व शिवन्या मेहर, कक्षा पाँच के सात्विक छोकरा व सार्थक सेमल्टी, कक्षा छः के सहजप्रीत ठकराल व समर्थ बजाज, कक्षा सात के धीमन खटाना, ज़ेडन आर्मस्टा्रँग मिरांडा, कक्षा आठ के हृदय गर्ग, राघव सिंह ठाकुर, हीत अग्रवाल व देवांश तपाड़िया, कक्षा 9 के अनघ मंध्यान व ज़ैद, कक्षा 10 के स्नेहिल रॉय व अनय गर्ग, कक्षा 11 के अभिनंदन सिंघला, जयंत जैन, अध्ययन तपाड़िया व धैर्य वार्ष्णेय, कक्षा 12 के मानवेंद्र सिंह व रुशिराज सिंह गोहिल, ऋषित बिष्ट, फिलिक्स कुरियन व आर्यन खत्री को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देवभूमि उत्तराखंड की भूरि-भूरि प्रशंसा की और युवा पीढ़ी को एक अलग सोच व रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में को-आर्डिनेटर सरोज मंडल ने अतिथियों को उनके कीमती समय देने व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस मौके पर रीजनल को-आर्डिनेटर वेंकटेश, को-आर्डिनेटर सरोज मंडल, करन, पवन व गणेशी के दिशा-निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।