बार्लोगंज स्पोटर्स क्लब क्रास कंट्री दौड ओपन में आदित्य रावत ने बाजी मारी ।

मसूूरी:- बार्लोगंज स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रास कंट्री दौड में मसूरी के विभिन्न स्कूलों व क्लबों के 150 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की ओपन पुरूष दौड में आदित्य रावत ने बाजी मारी।
बरलोगंज स्पोर्ट्स क्लब क्रासकंट्री दौड का शुभारंभ सेंट जार्ज कालेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन ने हरी झंडी दिखाकर किया । बार्लागंज स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित दौड बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर-11, बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर-14 तथा बालक एवं बालिका 14 वर्ष से 18 वर्ष एवं पुरुषों की ओपन कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जूनियर गर्ल्स अंडर-11 मे अनवी ओक ग्रोव स्कूल प्रथम, आयशा निर्मला इंटर कालेज द्वितीय, अदिति ओके ग्रोव स्कूल तृतीय, बालिका वर्ग अंडर-14 सोनिया निर्मला इंटर कॉलेज प्रथम, सिद्धिका हेब्रोन एलिमेंट्री स्कूल द्वितीय, वसुंधरा ओक ग्रोव स्कूल तृतीय, बालिका वर्ग 14 वर्ष से 18 वर्ष मे स्वाती बालोगंज से प्रथम, सानू मेलवान ओक ग्रोव स्कूल द्वितीय, निरुपमा निर्मला स्कूल तृतीय, बालक वर्ग अंडर-11 अंशुमन असवाल हेब्रोन एलिमेंट्री स्कूल प्रथम, सूरज ओक ग्रोव स्कूल द्वितीय, मंजीत निर्मला इंटर कॉलेज तृतीय, बालक वर्ग अंडर-14 राकेश बालोगंज प्रथम, उद्दीपन राज ओक ग्रोव स्कूल द्वितीय, प्रियांशु राज ओक ग्रोव स्कूल तृतीय, बालक वर्ग 14 वर्ष से 18 वर्ष दिशू रामादेवी इंटर कॉलेज प्रथम, कुमार संगम ओक ग्रोव स्कूल द्वितीय, अनिकेत आनंद ओक ग्रोव स्कूल तृतीय, पुरुष वर्ग ओपन कैटेगरी में आदित्य रावत प्रथम, संजीव कुमार द्वितीय रामादेवी इंटर कॉलेज, मनीष सिंह बालोंगंज तृतीय विजेता रहे। दौड में ओक ग्रोव स्कूल झड़ीपानी, निर्मला इंटर कॉलेज वाइनबर्ग एलन स्कूल, हिलबर्ड स्कूल, रामादेवी इंटर कॉलेज, हैबोन स्कूल पिक्चर पैलेस सहित विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि प्रदीप द्विवेदी प्रबंधक हिलबर्ड स्कूल बालाहिसार मसूरी, ब्रदर अल्फांस प्रधानाचार्य निर्मला इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य ओक ग्रोव स्कूल नरेश कुमार, अजीत युहुन्ना प्रधानाचार्य हेब्रोन स्कूल पिक्चर पैलेस मसूरी, सभासद वार्ड नंबर एक गौरी थपलियाल, सभासद वार्ड नंबर दो शिवानी भारती, महिमानंद, बार्लोगंज स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष ओमप्रकाश थपलियाल, कोषाध्यक्ष किशोर शाही, संस्थापक सदस्य बीएस रावत, खेल सचिव निखिल गोयल, संयोजक दिनेश खंतवाल, देवेंद्र मालासी, जय भट्ट, सतीश बलूनी, अंकित शाह, जितेंद्र जीतू, सुरेंद्र लाल, ललित जोशी, रजनीश कंडारी, जगदीश प्रकाश, सहित बालोगंज स्पोर्ट्स क्लब के 150 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।