नगर पालिका के कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, सीएम पोर्टल पर की शिकायत के बाद सक्रिय हुआ पालिका प्रशासन।

मसूरी :- नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं इसके बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया और संबंधित ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता और समय से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
क्लिफ कॉटेज में बन रहे संपर्क मार्ग पर कार्य की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के बाद नगर पालिका की टीम ने वहां का दौरा किया और कार्य पर असंतोष व्यक्त किया वहीं स्थानीय निवासी द्वारा इसको लेकर सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की गई है। स्थानीय निवासी पीएस पटवाल ने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा था वही पूरी सड़क पर आवाजाही ठप्प कर दी गई है जिसके बाद स्थानीय लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया , उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उनके द्वारा सीएम पोर्टल पर की है और नगर पालिका में भी शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने रोड चार इंच नीचे करने के बजाय, पुरानी रोड के उपर ही मसाला डाल कर आठ इंच उपर उठा दी जिससे रोड उबड़ खाबड़ बन गयी, चैबर नीचे रह गये, ठेकेदार से भी बात की गई लेकिन उन्होंने नहीं सुना, फिर पालिका को सूचित किया लेकिन समय से कोई नहीं आया, जिस पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गयी। पालिकाध्यक्ष ने निरीक्षण किया व माना की रोड ठीक नहीं बनी व उन्होंने ठेकेदार को रोड ठीक करने के निर्देश दिए। यह कार्य 24 लाख की लागत से किया गया है। क्षेत्रीय सभासद अमित भट्ट ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण किया गया है और जहां पर कमी पाई गई है उसे ठीक कर दिया जाएगा।

वहीं नगर पालिका को भी मुहल्ले के लोगों ने हस्ताक्षर कर कार्य की गुणवत्ता पर शिकायत दर्ज की है।  शहर में चर्चाएं हैं कि शायद सीएम पोर्टल पर शिकायत नहीं की जाती तो शायद नगर पालिका द्वारा स्थलीय निरीक्षण नहीं किया जाता और शिकायत आई गई हो जाती।शिकायत करने वालों में पीएस पटवाल, दीपक सिंह नेगी, अंकित, करिश्मा, किरन बिष्ट, शांति बिष्ट, सचिन सिंह, कल्पना, मंजू बर्त्वाल आदि है।