मसूरी:- दिल्ली से मसूरी घूमने आये चार युवकों में से एक युवक लापता हो गया है, साथियों ने उसको लगातार ढूढा लेकिन पता नहीं चल पाया कि वह कहां चला गया। जिस पर कोतवाली में तहरीर दी गयी है व उनके परिजनों को भी मसूरी बुला लिया गया है। वहीं पुलिस उनकी मदद करने में ढील दे रही है।
युवक के चचेरे भाई सौरभ नाहक ने बताया कि मेरा चचेरा भाई अपने चार दोस्तो के साथ मसूरी घूमने 24 नवंबर को आया था व 26 नवंबर की रात को करीब नौ बजे खाना लेने गया लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। साथ आये दोस्तों ने उसे ढूढा लेकिन नहीं मिला बल्कि किराये की स्कूटी व जैकेट लाइब्रेरी के समीप मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि वे कोतवाली में गये व जानकारी दी तो पुलिस ने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 घंटे बाद होती है सुबह भी फिर थाने गये तो उसके बाद भी रिपोर्ट नही लिखी, जबकि उन्होंने प्रार्थना पत्र दे दिया है ऐसा लगा कि पुलिस इसमें सहयोग नहीं कर रही है। वहीं उनके माता व पिता को भी बुला लिया गया है। पुलिस वालों ने कहा कि सीसीटीवी में एक व्यक्ति टैक्सी मे बैठ रहा है लेकिन उसका चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन पुलिस संभावना जता रही है कि वहीं होगा। उनके दिल्ली से आये दूसरे दोस्त विपिन ने बताया कि सुधाकर नाहक 27 वर्ष पुत्र गंगाधर नाहक ट्रेन से 24 नवंबर को देहरादन आये व वहां से किराये की दो स्कूटी लेकर मसूरी पहुंचे व लाइब्रेरी के दिव्या रेजीडेंसी में रूके। लेकिन 26 नवंबर को रात को वह लापता हो गया है, सभी दोस्त रात भर उसे ढूढते रहे लेकिन नहीं मिला केवल उसकी किराये की स्कूटी व जैकेट मिला। वहां पर कोई सीसीटीवी भी नहीं है लेकिन एक सीसीटीवी में एक व्यक्ति शाल ओढे एक टैक्सी में बैठ रहा है, पुलिस ने टैक्सी वाले को भी बुलाया है ताकि हकीकत का पता लग सके। परिजन भी मसूरी पहुंचे है व उसकी तलाश कर रहे हैं। कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि युवक का पता लग गया है कि टैक्सी से वहीं रात को देहरादून गया, टैक्सी वाले को बुलाने पर उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार जाने की बात कर रहा था, शायद वह हरिद्वार चला गया होगा। लेकिन अभी जांच की जा रही है।
युवक के चचेरे भाई सौरभ नाहक ने बताया कि मेरा चचेरा भाई अपने चार दोस्तो के साथ मसूरी घूमने 24 नवंबर को आया था व 26 नवंबर की रात को करीब नौ बजे खाना लेने गया लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। साथ आये दोस्तों ने उसे ढूढा लेकिन नहीं मिला बल्कि किराये की स्कूटी व जैकेट लाइब्रेरी के समीप मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि वे कोतवाली में गये व जानकारी दी तो पुलिस ने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 घंटे बाद होती है सुबह भी फिर थाने गये तो उसके बाद भी रिपोर्ट नही लिखी, जबकि उन्होंने प्रार्थना पत्र दे दिया है ऐसा लगा कि पुलिस इसमें सहयोग नहीं कर रही है। वहीं उनके माता व पिता को भी बुला लिया गया है। पुलिस वालों ने कहा कि सीसीटीवी में एक व्यक्ति टैक्सी मे बैठ रहा है लेकिन उसका चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन पुलिस संभावना जता रही है कि वहीं होगा। उनके दिल्ली से आये दूसरे दोस्त विपिन ने बताया कि सुधाकर नाहक 27 वर्ष पुत्र गंगाधर नाहक ट्रेन से 24 नवंबर को देहरादन आये व वहां से किराये की दो स्कूटी लेकर मसूरी पहुंचे व लाइब्रेरी के दिव्या रेजीडेंसी में रूके। लेकिन 26 नवंबर को रात को वह लापता हो गया है, सभी दोस्त रात भर उसे ढूढते रहे लेकिन नहीं मिला केवल उसकी किराये की स्कूटी व जैकेट मिला। वहां पर कोई सीसीटीवी भी नहीं है लेकिन एक सीसीटीवी में एक व्यक्ति शाल ओढे एक टैक्सी में बैठ रहा है, पुलिस ने टैक्सी वाले को भी बुलाया है ताकि हकीकत का पता लग सके। परिजन भी मसूरी पहुंचे है व उसकी तलाश कर रहे हैं। कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि युवक का पता लग गया है कि टैक्सी से वहीं रात को देहरादून गया, टैक्सी वाले को बुलाने पर उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार जाने की बात कर रहा था, शायद वह हरिद्वार चला गया होगा। लेकिन अभी जांच की जा रही है।

