पटरी व्यवसायियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर टीवीसी सदस्यों को हटा नये चुनाव की मांग की।

मसूरी:- पटरी व्यवसायियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि टाउन वेंडिग कमेटी के सदस्यों को हटाया जाय। पटरी वालों का कहना है कि अधिकाशं पटरी वाले उनके कार्य से असंतुष्ट है व उनके खिलाफ विश्वास भंग की स्थिति बनी हुई है व उनके स्थान पर नये सदस्य बनाये जांय।
पटरी व्यवसायियों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में जो टीवीसी सदस्य है वह पटरी वालों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है, उनके स्थान पर नये टीवीसी सदस्य चुनाव प्रक्रिया के तहत बनाये जांय, ज्ञापन में कहा गया कि जो टीवीसी सदस्य वर्तमान में हैं नगर पालिका द्वारा जो चिन्हीकरण किया गया उससे पटरी व्यापारी संतुष्ट नहीं हैं व जिनका चिन्हीकरण किया गया वह सही तरीके से नहीं किया गया व पटरी व्यापारी निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं। ज्ञापन एसडीएम के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष को भी दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में संजय टम्टा, गोविंद नौटियाल, सोबन सिंह राणा, सब्बल, आसिफ, सरोज, इमरान, मौ. तारिक, रहीश, राजेश्वरी, सपना, लक्ष्मी देवी, सीता शर्मा, मधु, अर्जुन सिंह, महेश्वरी, वीर सिंह रावत, बलबीर सिंह, सविता, गीता, सोनू, पूनम कैंतुरा, रूचि रावत, कमला मंगसिरी, सुनीता, चांदनी, सुमन, उषा, ममता, कपिल, मनोहरी देवी, सरस्वती, वीरपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।