मसूरी:- निर्मला इंटर कॉलेज बार्लोगंज, मसूरी में वार्षिक खेल दिवस 2025 पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने खेल भावना से अपनी प्रतिभा व संकल्प का प्रदर्शन किया। खेल दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में 448 अंकों के साथ शास्त्री हाउस समग्र चैंपियन घोषित हुआ जबकि 432 अंकों के साथ गांधी हाउस द्वितीय तथा 391 अंकों के साथ टैगोर हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
खेल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधीक्षक सीमा शुल्क मुबंई रमेश कुमार ने किया, इस मौके पर उन्हें सम्मान स्वरूप पौधा और शॉल भेंट किया गया। विशिष्ट अतिथि ब्रदर ब्रिट्टो, प्रबंधक, निर्मला इंटर कॉलेज, बार्लोगंज, मसूरी का भी पौधा और शॉल देकर स्वागत किया गया। वार्षिक खेल उत्सव में निर्मला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फोंस तिर्की ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों तथा उपस्थित दर्शकों का हृदय से स्वागत किया। खेल दिवस की शुरुआत उत्साहपूर्ण टॉर्च रिले से हुई, जिसे विद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी सोनिया और अर्पिता अंडर-14 गर्ल्स, राज्य स्तरीय खिलाड़ी, प्रकाश अंडर-17 बॉयज़, राज्य खिलाड़ी, निकिता अंडर-17 गर्ल्स, राज्य खिलाड़ी, श्रद्धा अंडर-19 गर्ल्स, राज्य खिलाड़ी तथा पियूष सिंह राणा अंडर-19 बॉयज़, राष्ट्रीय खिलाड़ी ने संचालित किया। वहीं विद्यालय के चारों हाउस जिसमें गांधी हाउस, शास्त्री हाउस, नेहरू हाउस और टैगोर हाउस के खिलाड़ियों ने आकर्षक एथलीट मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

इस मौके पर विद्यार्थियों ने मनमोहक योग प्रदर्शन तथा रंग-बिरंगे साड़ी और हूपला जैसे प्रॉप्स का उपयोग करते हुए सुंदर ड्रिल प्रस्तुति भी दी। ट्रैक प्रतियोगिताओं में कक्षा 1 से 5 तक की दौड़ें तथा सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों के लिए 100 मी., 200 मी., 800 मी. और 4 × 100 मी. रिले रेस का आयोजन किया गया। चारों हाउस के छात्रों द्वारा दूसरा भव्य मार्च पास्ट भी आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता में वार्षिक व्यक्तिगत चैम्पियनशिप ट्रॉफी सब-जूनियर बालक वर्ग में अजय ,सब-जूनियर बालिका वर्ग में सोनिया, जूनियर बालक वर्ग में अमन और प्रकाश, जूनियर बालिका वर्ग में प्रांचल राणा और निकिता, सीनियर बालक वर्ग में आर्यन सजवाण और पियूष सिंह, सीनियर बालिका वर्ग में श्रद्धा, अनीशा राणा और ऋषिका खंडूरी ने हासिल की। सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट की ट्रॉफी टैगोर हाउस और शास्त्री हाउस ने जीती। इस मौके पर कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले इंटर की विद्यार्थी आयुषी, और नजनीन, तथा कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में ऋषिका खंडूरी, नेहा, और निकिता को ट्रॉफी तथा 4,000 रूपयें का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्रा अंशिका और शानू को ट्रॉफी तथा 10,000 रूपयें का नकद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने विद्यालय वापसी की खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खेल दिवस उत्साह, अनुशासन और टीम भावना का सच्चा उत्सव है। खेलों से प्राप्त होने वाले मूल्य निष्पक्षता, साहस और दृढ़ता पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पूरे मन से प्रयास करने, अनुभव का आनंद लेने और जीत से अधिक सच्चे प्रयास को महत्व देने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई भी दी तथा सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में विद्यालय के हेड बॉय पियूष सिंह राणा और हेड गर्ल वंशिका ने सभी का आभार व्यक्त किया व इसके साथ ही ओलंपिक ध्वज अवतरण के साथ वार्षिक खेल दिवस का समापन किया गया।

