यात्रा सीजन के दौरान यातायात की ड्रोन से की जाएगी निगरानी।

मसूरी:-  पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर मसूरी कोतवाली में सीओ ट्रैफिक अनुज कुमार ने शहर के होटल व्यवसायियों और व्यापार मंडल के साथ बैठक की। जिसमें सभी से सुझाव मांगे गए वही यात्रा सीजन के दौरान ड्रोन से यातायात की निगरानी की जाएगी और इससे काफी हद तक जाम से भी निजात मिलेगी।
कोतवाली में आयोजित बैठक में पर्यटन सीजन और यात्रा सीजन के दौरान वाहनों को नियत स्थान पर पार्क करने की भी बात कही गई वहीं माल रोड पर वाहनों को पार्क नहीं करने दिया जाएगा और ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सीओ यातायात प्रमोद आर्य ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद मसूरी में आने वाले यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल का भी प्रबंध किया गया है। मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी आने वाले यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए बैठक का आयोजन किया गया है और उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो पाएगा। बैठक में होटलों में पार्किंग, एंट्री, एग्जिट व रोड की साइड सीसीटीवी कैमरे लगाने, किसी भी होटल के प्रबंधक द्वारा सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं करवाने, व वाहन अपने निश्चित पार्किंग पर ही खड़ा करवाने, चार धाम यात्रा के दौरान मसूरी यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु ड्रोन से लगातार निगरानी रखने, और ड्रोन से ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों के ऑनलाइन चालान करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही.सभी होटल प्रबंधन संदिग्धों की सूचना देंग, विजिटर का पूरा ब्योरा भी रखेंगे व यातायात सुचारू चलाने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे। बैठक में वन वे व डायवर्जन के सुझावों पर भी विचार किया गया। इस मौके पर कोतवाल अरविंद चौधरी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, दीपक गुप्ता, बिजेंद्र भंडारी, विनेष संघल, आदि मौजूद रहे।