टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने जनता के फैसले को स्वीकार किया।

टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने जनता के फैसले को स्वीकार किया।
मसूरी:-  टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने चुनाव परिणाम आने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने जो निर्णय लिया है वह उसका सम्मान करते है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले टिहरी संसदीय सीट की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया व शांति पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया साथ ही कहा कि पूरे चुनाव में जनता ने भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने कहाकि जनता ने जो प्यार दिया उसका ऋण कभी नहीं चुका पायेंगे साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस ने एक जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दिया यह बड़ी बात है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने जो निर्णय दिया उसका वह सम्मान करते हैं।