मसूरी:-लोक सभा चुनाव मतगणना होने पर पर्यटन नगरी में दिन भर सन्नाटा छाया रहा। अधिकतर लोग दिन भर टीवी या मोबाइल से चिपके रहे व शाम को चुनाव परिणाम के अंत होने के बाद ही बाजार में रौनक लौटी वहीं चौक चौराहों पर भी चुनाव की चर्चा होती रही।
लोकसभा चुनाव मतगणना के कारण पर्यटन नगरी में भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। अधिकतर लोग घरों या होटलो में टीवी व मोबाइल से चिपके रहे व पल पल की खबर का आंकलन करते रहे। वहीं सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारी चुनाव नतीजों को देखते रहे व चर्चा करते रहे। वहीं शहर के चौक चौराहों पर भी दिन भर लोग चुनाव पर चर्चा करते रहे। खास कर देश के बडे नेताओं के साथ ही एनडीए व इंडिया गठबंधन के चुनाव परिणाम पर विशेष नजर रखते रहे व बीच बीच में चर्चा करते रहे व साथ ही अपना आंकलन करते रहे कि आखिर चुनाव परिणाम पर किस कारण प्रभाव पड़ा। वहीं चुनाव परिणाम के रूझान आते ही कभी एनडीए समर्थव व कभी इंडिया गठबंधन के समार्थक खुशिंया मनाते रहे व एक दूसरों से बहस भी करते रहे। शाम होते ही बाजारों में रौनक लौटी।
