निर्मला इंटर कालेज व घनानंद में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया गया।

मसूरी:- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हिलदारी, नगर पालिका परिषद् मसूरी, वन विभाग मसूरी और कीन संस्था के संयुक्त प्रयास से अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज और निर्मला इन्टर कॉलेज  में वृक्षारोपण किया गया और साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलवाई गई।
वन विभाग और हिलदारी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए वृक्षों के अंधाधुंध कटान से पर्यावरण को हो रहे नुकसान और उसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी , हिलदारी से दीपक ने बताया कि पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखना आज की आवश्कता है और ग्लोबल वार्मिग मानव जाति के लिए एक खतरा बनती जा रही है। उन्होने छात्र-छात्राओं और अध्यापकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे आगे आयें और अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ़-सफाई रखें तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों स्कूलों में बांज और पडंग के लगभग 50 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद् मसूरी से सफाई निरिक्षक विरेंद्र सिंह बिष्ट, वन विभाग से उपवन क्षेत्राधिकारी जगजीवन लाल, वन दरोगा अनिता रानी, वन बीट अधिकारी जयवीर, मनोहर, मनवीर सिंह, बिसन, पायल, राहुल तथा कीन संस्था से अशोक कुमार, जितेंद्र रावत, विक्रम, अरुण, रजनी, अमरीन, रोहिता, सोनाली तथा हिलदरी से लीला, दीपक, बबिता, निशा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि उनियाल एवं निर्मला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर एलफॉस, उपवन क्षेत्राधिकारी एवं हिलदारी तथा कीन संस्था के प्रतिनिधियो ने वृक्षारोपण में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये।