सुभागा देवी नैथानी स्मृति ट्रस्ट ने पौधे व कपडे के थैले वितरित किए।

मसूरी:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांधी चौक पर सुभागा देवी नैथानी स्मृति ट्रस्ट ने 200 पौधे सहित कपड़े के बैग वितरित कर जनता व पर्यटकों का आहवान किया कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।
इस मौके पर सुभागा देवी नैथानी स्मृति ट्रस्ट की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी काला ने कहा कि संस्था के द्वारा हर वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने के साथ ही पौधे एवं कपडे का थैले वितरित किए जाते हैं वहीं संस्था हर माह किसी स्कूल व गांव में जाकर पर्यावरण संरक्षण का कार्य करती है। विश्व पर्यटन दिवस पर गांधी चौक में दो सौ से अधिक पौधे व कपडे के थैले वितरित किए गये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण रहेगा तो सभी स्वस्थ्य रहेगें, इसलिए सभी का दायित्व है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे बढकर कार्य करें। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि मसूरी के पर्यावरण को बिगाड़ने में एमडीडीए का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण अच्छा रहेगा तो मसूरी बची रहेगी। उन्होंने कहाकि इस बार मसूरी में अधिक गर्मी होने से लोग परेशान है इसका प्रमुख कारण मसूरी को कंक्रीट के जंगल में बदलना, पेड़ों का कटान आदि है। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है लेकिन दुख की बात है कि नगर पालिका ने पर्यावरण दिवस पर कोई भी जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जबकि नगर पालिका ने पर्यावरण संरक्षण पर कीन, हिलदारी व नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन के माध्यम से करोड़ो रूपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने आहवान किया कि लोग प्लास्टिक का प्रयोग कम करें व केंद्र सरकार प्लास्टिक बनाने वाली कंपनियों को बंद करे। इस मौके पर पुष्पा पडियार, जसबीर कौर ने भी अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण की बात की। कार्यक्रम का संचालन विजय रमोला ने किया। कार्यक्रम में शशि रावत, नीलम, नमिता कुमाई, प्रमिला नेगी,  बीना गुनसोला, रजनी एकांत, मनीषा खरोला, विजय चतुर्वेदी, सुनील रतूड़ी  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।