सेंट जार्ज कालेज हैरिटेज जैकी फुटबाल प्रतियोेगिता का शुभारंभ, केबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ।

मसूरी:- सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 51वाँ ‘द’ सेंट जॉर्ज कॉलेज हेरिटेज कप जैकी इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ पूरे उत्साह के साथ शुरू किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में वित्त व नगर विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि फुटबॉल कोच व देहरादून स्पोर्टस् कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य डॉ॰ एससी नेगी ने खिलाडियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता शुरू की।

उदघाटन के अवसर पर विद्यालय के स्कूल क्वायर ने अपनी प्रस्तुति दी। क्वायर के बाद छोटे-छोटे बच्चों ने अपने सुंदर नृृत्य से सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता में कुल 28 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें 14 क्लब व देहरादून और मसूरी के 14 स्कूल शामिल हैं। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में हो रही इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज सी और द ओएसिस स्कूल के बीच हुआ। जिसमें सेंट जॉर्ज कॉलेज 3-2 से विजयी हुआ। दूसरा मैच नवचेतन स्पोर्टस क्लब व भट्टा स्पोर्टस क्लब के बीच हुआ। जिसमें नवचेतन स्पोर्टस क्लब 10-1 से विजयी हुआ। प्रतियोगिता में पुष्कर गुंसाई, सीएम भट्ट, देवाशीष कश्यप, अनीश क्षेत्री, मिलन क्षेत्री व अभिरूचि गुरुंग ने रेफरी की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सेंट जार्ज कालेज के खूबसूरत मैदान में लंबे समय से आयोजित किया जा रहा है जो जितेंद्र गुप्ता की याद में किया जाता है व 51वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से खेल जरूरी है जो मन को स्वस्थ्य रखता है। खेल युवाओं को नशे से दूर रखता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढी नशे की ओर से बढ रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सेंट जार्ज कालेज शिक्षा के क्षेत्र में भी देश में अपना स्थान रखता है जहां से बडे अधिकारी, राजनेता, वैज्ञानिक, खिलाड़ी अधिकारी निकले हैं और आगे भी निकलते रहेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य रमेश अमलानाथन ने कहा कि जैकी हेरिटेज प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है जिसमें मसूरी के क्लबों सहित विद्यालयों की 28 टीमें प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि यह हैरिटेज प्रतियोगिता 51वें साल में प्रवेश कर गई है व इसमें शहर के क्लबों के खिलाडियों व स्कूलों के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर आनंद थापा, सीनियर कोओर्डिनेटर मार्क गोंजालविस, कलचरल को-ओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।