मसूरी:- लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने आरएन भार्गव इंटर कालेज में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र की सदस्य व प्रमुख वक्ता ने कारगिल युद्ध की पूरी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी, इस दौरान भारतीय सैनिकों के साहस व बलिदान की गाथा सुन माहौल इतना भावुक हो गया कि मुख्य वक्ता सहित कई दर्शको के आंखों से आंसू छलक पडे।
लायंस क्लब मसूरी हिल्स के तत्वाधान में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता निधि बहुगुणा ने बताया कि इस युद्ध की तैयारी पाकिस्तान की ओर से बहुत पहले से की गई थी जिसकी भारत को कोई भनक नही लगी थी व पाकिस्तान की सेना ने टाइगर हिल, तोतो लिंग हिल आदि चोटियों पर कब्जा कर लिया था व भारत की सेना घाटी में थी क्यों कि शीत काल में भारतीय सेना हर वर्ष की भांति नीचे आ गयी लेकिन पाकिस्तान की सेना नहीं आई व उन्होंने इसका फायदा उठाया व भारतीय चोटियों पर कब्जा कर लिया। उसके बाद भी भारतीय जांबाज सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया व 16 हजार फीट पर आक्सीजन की कमी होने के साथ ही कई शहादतें देने के बाद युद्ध जीत लिया। इसमें पाकिस्तान का लक्ष्य सियाचिन को भारत से अलग करना था। पाकिस्तान ने इस आपरेशन का नाम आपरेशन बद्र दिया था, उन्हें उम्मीद थी कि कश्मीर के मुसलमान साथ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबसे पहले कैप्टन सौरभ कालिया ने शहादत दी जिन्हें पाकिस्तान की सेना द्वारा उत्पीड़न किया था। इसके बाद नेवी ने आपरेशन तलवार वायुसेना ने सफेद सागर व भारतीय सेना ने आपरेशन विजय शुरू किया जिसके बाद पाकिस्तान की सेना के हौंसले पस्त हो गये व भारत ने कारगिल युद्ध जीत लिया। वहीं पाकिस्तान ने अपनी सेना के शवों को लेने से भी इनकार कर दिया जिनका अंतिम संस्कार भी भारतीय सेना ने पूरे सम्मान के साथ किया। इस युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विजयंत थापर ने युद्ध में जाते समय अपने माता पिता को भावुक पत्र लिखा उसे सुनाते हुए सभागार में बैंठे कई लोग भावुक हो गये। इससे पूर्व लायंस हिल्स अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता ने सभी का स्वागत किया , कार्यक्रम का संचालन अनुज तायल ने किया। इससे पूर्व आरएन भार्गव इंटर कालेज के छात्रों ने स्वागत गान गाया व कैप्टन विवेक बहुगुणा व निधि बहुगुणा को अंग वस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज एनसीसी की कैंडेट व बचपन प्ले स्कूल के बच्चे भी सेना की वर्दी में थे व इन्होंने देश भक्ति के गीत गाये। कार्यक्रम में मदन मोहन शर्मा, आरएन माथुर, डा. अंजलि बहुगुणा, मधुलिका माथुर, एएस पंवार, रजनी पंवार, जीके गुप्ता, राजीव गोयल, संदीप गोयल, मसूरी गर्ल्स एनसीसी प्रभारी, बचपन प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या सपना गोयल, रंजना पंवार, नरेश कोटनाल, शैलेंद्र बिष्ट, डा. मयूख रावत, विमला गौड आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब मसूरी हिल्स की ओर से एक छोटी बच्ची के किडनी रोग के उपचार के लिए साढे तेरह हजार व एक अन्य रोगी के उपचार के लिए दस हजार का चैक सहायतार्थ दिया गया वहीं सभी स्कूली छात्र, छात्राओं को डिक्सनरी भेंट की गई।