मसूरी- दैनिक जनलहर समाचारपत्र के शहर संवाददाता मान्यता प्राप्त पत्रकार दीपक सक्सेना ने मिली शिकायत के उपरांत सभी साक्ष्य इकट्ठा कर नगर पालिका परिषद कर्मचारी विनोद कुमार पर आरोप लगाया है कि नगर पालिका में नौकरी व परमोशन पाने के लिए दी गई सभी डिग्रियाँ फर्जी है। इस सम्बंध में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने सभी साक्ष्य प्रस्तुत किये ।
दीपक सक्सेना ने बताया कि उन्होंने ये सभी साक्ष्य नगर पालिका परिषद मसूरी, उपजिलाधिकारी मसूरी व अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून को भेजे गए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे प्रतीत होता है कि जांच को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है
उन्होंने नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष पर भी आरोप लगाया है कि वे मेरे उपर मामले को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं जिस कारण मेरा मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने एक लीगली नोटिस नगर पालिका परिषद मसूरी व अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून को भेजा है जिसमें 15 दिन के भीतर उचित कार्यवाही की मांग की गई है, यदि 15 दिन के भीतर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो मुझे बाध्य होकर माननीय न्यायालय की शरण में जाना पडेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी इसकी सूचना उन्होंने उपजिलाधिकारी मसूरी को भी दी गई है।।
विवादो से विनोद कुमार का गहरा रिश्ता रहा है, अभी हाल ही में पालिका की महिला कर्मचारी के लिए अभद्र टिप्पणी करने का मामला हो या समुदाय विशेष के लिए बोले गये बोल का मामला हो ठंडे भी नहीं पडे थे कि एक और मामले ने दस्तक दे दी है ।