आगाज कार्यक्रम में 34गांव की 250 छात्राओं ने किया प्रतिभाग।

मसूरी:- माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन एवं इम्पैक्ट संस्थान और टाइटन कंपनी के सहयोग से राजकीय इंटर कालेज थत्यूड़ में आगाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 34 गॉवों की लगभग 250 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमे 80 बालिकाओं ने 35 के आसपास गणित एवं विज्ञान के अलग अलग मोडल प्रस्तुत किये।
टाइटन कंपनी की शांति ने बताया कि कम्पनी बालिका शिक्षा के लिए पिछले कई समय से कार्य कर रही है और सहयोगी संस्थान के माध्यम उत्तराखंड के जनपद उद्यमसिंह नगर, टिहरी एवं हरिद्वार में आगाज कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं में गणित और विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना है एवं साथ ही उनको अपने आप को प्रस्तुत करने का मौका देना है। इम्पैक्ट संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रीति मुंजाल ने बताया की हमने गणित एवं विज्ञान से दूर भागने वाली बालिकाओं के लिए आगाज कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के लिए गणित और विज्ञान को प्रेक्टिकल रूप से समझाना है उन्होंने कहा है कि आज बालिकाएं लगभग हर क्षेत्र में बहुत अच्छा रिकॉर्ड बना रही है हमको बस उनको मार्गदर्शन करने की जरुरत है। माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक नवप्रभात ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बालिकाओं को खुद को प्रस्तुत करने का मौका मिलता है और साथ ही वो अपने भविष्य की रणनीति बनाने में भी मदद करता है। उन्होंने कहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में आज भी बालिकाओं को बहुत कम संसाधनों में अपनी पढ़ाई करनी पड़ती है और यदि उनको इस तरह के अवसर मिलें तो निश्चित ही पहाड़ की बालिकाएं भी बहुत कुछ कर  सकती है। कार्यक्रम प्रबंधक किरनजीत कौर ने बताया कि हमारा उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है एवं अपने पढ़ाने की शैली को आसान करके बालिकाओं की पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ाना है। कार्यक्रम में टाइटन कम्पनी की तरफ से 4 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई है और 5 बालिकाओं को छात्रवृति के रूप में  चेक दिए गए। कार्यक्रम में अलग अलग गांव से अभिभावक एवं इम्पैक्ट से दिनेश राठौर, अमित नौटियाल, हिमांशु खुराना माउंट वैली से किरन रावत, संजय बिष्ट, योगेंद्र रावत, दिनेश नेगी, मंजीत कैंतुरा, रविंद्र पंवार, नीतू विकास सिंह आदि शामिल थे।