मसूरी:- वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी ने 23वीं अंतर विद्यालय आमंत्रण एथलेटिक्स मीट 2024 का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी उत्तराखंड अनिल रतूड़ी, मौजूद रहे। इस मीट में देहरादून, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों के कई स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिसमें वाइनबर्ग एलन स्कूल, ओक ग्रोव स्कूल, मसूरी, होपटाउन गर्ल्स स्कूल, द ओएसिस स्कूल, वेल्हम बॉयज़ स्कूल और देहरादून से सेंट जूड्स स्कूल शामिल थे। मीट की शुरुआत वाइनबर्ग एलन बैगपाइप बैंड द्वारा बजाई गई मार्चिंग धुनों पर एथलीटों द्वारा शानदार मार्च पास्ट के साथ हुई।
मीट में पूर्व छात्र अजय मार्क ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट के बाद अजय मार्क ने मीट की शुरुआत की। इस मीट के दौरान कठिन प्रतिस्पर्धाओं में कई नए रिकॉर्ड बनाए गए। वेलहम बॉयज स्कूल के आरव सिंह ने 800 मीटर में दो मिनट 81 सेकेंड के समय के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। होपटाउन गर्ल्स स्कूल की नव्या वोहरा ने 100 मीटर गर्ल्स इवेंट में 13.40 सेकेंड के समय के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। शीन युनस, हिरण्या जैन, नंदिनी चौधरी और परिधि उपाध्याय की वाईनबर्ग एले रिले टीम ने 4 100 मीटर सीनियर गर्ल्स रिले में 59. 2 सेकेंड के समय के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। प्रतियोगिता में वायनबर्ग एलन स्कूल के आयुष गुप्ता, आलिया जोसेफ, द्रविका जैन, सान्वी नायक और शीन युनस, ओक ग्रोव स्कूल के शिवम कुमार, ग्रंथ अरोड़ा, वेल्हम बॉयज स्कूल के आरव सिंह और सिद्धांत अग्रवाल तथा सेंट जूड्स स्कूल के मानवेंद्र पुरोहित को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। वहीं वाइनबर्ग एलन स्कूल की सुमिया तस्लीम, हर्ष राज सोनी, शिवयाना केसी, अर्नव प्रकाश, ओक ग्रोव स्कूल के आदित्य सिंह और प्रिया कुमारी, होपटाउन गर्ल्स स्कूल की नव्या वोहरा और वेल्हम बॉयज स्कूल के आदित्य नितिन कुमार को उनके संबंधित वर्गों में व्यक्तिगत चौंपियनशिप से सम्मानित किया गया। होपटाउन गर्ल्स स्कूल की नव्या वोहरा और वायनबर्ग एलन स्कूल के बोल्ली विश्वा को क्रमशः बालिका और बालक वर्ग में इस प्रतियोगिता का सबसे तेज धावक घोषित किया गया। सेंट ज्यूड्स स्कूल के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल भावना और प्रतिभागिता दिखाने के लिए केक देकर सम्मानित किया गया। वायनबर्ग एलन को बालक व बालिका दोनों वर्गों में ओवरऑल चौंपियन घोषित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनिल रतूड़ी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की। वाइनबर्ग एलन के प्रिंसिपल लेस्ली टिंडेल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी अधिकारियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। चंपा ढकपा, जगमोहन नेगी, ताशी त्सेरिंग, त्सेरिंग धोंडुप, संजय हटवाल, अजीत कुमार, जसवंत राठौर, पलपाशा गुरुंग, अन्नू कटारिया और चोयिंग भूटिया ने सफलतापूर्वक मीट का आयोजन किया। इस अवसर पर भाग लेने वाले स्कूलों के पूर्व छात्रों और कोचों के अलावा शादाब आलम, रोहित मेहता, अरुण शर्मा, अभय सिंह, दिव्यानी रावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी मौजूद थे।