अवैघ रूप से सड़क पर खडी व मानकों को पूरा न करने पर 10 टैक्सी स्कूटियों का किया चालान।

मसूरी:- अवैघ रूप से सड़कों के किनारे खड़ी होने वाली टैक्सी स्कूटियों के खिलाफ एआरटीओ राजेद्र विटारिया ने कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक स्कूटियों के चालान किए। वहीं कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने पिक्चर पैलेस- लंढौर रोड पर टैक्सी स्कूटी संचालकों के लाइसेंस चैक किए व उनकी पार्किग आदि का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि अधिकतर स्कूटी संचालक मानकों को पूरा नहीं कर रहे जिस पर दस से अधिक का चालान किया गया। एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने बताया कि मसूरी में रैटल स्कूटी बाइक संचालकों के पास जगह की कमी है और ये जहां से लाइसेंस बना है वहां से स्कूटियों का संचालन नहीं कर रहे व अन्य स्थानों से संचालित की जा रही है जिसका सत्यापन किया जा रहा है। अधिकतर के पास मानकों के अनुसार स्थान नहीं है जिनके लाइसेंस सस्पेंड किए जायेगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर वह मानकों को पूरा नही करते तो स्कूटियों को सीज किया जायेगा। उन्होने कहा कि संयुक्त मजिस्टेट के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है व अभी तक दस स्कूटियों के चालान किए गये है और आगे यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथनी भी मौजूद रहे।