नगर क्षेत्रीय एथलेक्टिस रैली मे ओवर ऑल ट्राफी निर्मला इंटर कालेज व सीनियर बालिका में सनातन ने ट्राफी कब्जाई।

मसूरी:- सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज के संयोजकत्व में आयोजित 23वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स रैली वर्ष 2025-26 में ओवर ऑल बालिका बालक वर्ग की ट्राफी निर्मला इंटर कालेज ने कब्जाई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री गोदावरी थापली सहित अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए।
सर्वे के मैदान में आयोजित नगर क्षेत्रीय एथलेटिक्स रैली का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में मसूरी के 7 विद्यालयों के 250 से अधिक बालक बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग बालक में सेंट लारेंस सब जूनियर बालिका में निर्मला इंटर कालेज, जूनियर वर्ग बालक में सेंट लारेंस स्कूल, जूनियर वर्ग बालिका में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, सीनियर वर्ग में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, सीनियर बालक वर्ग में निर्मला इंटर कालेज ने ट्राफी हासिल की। वहीं ओवर ऑल बालक वर्ग में निर्मला इंटर कालेज, ओवर ऑल बालिका वर्ग में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, ओवर ऑल बालक बालिका वर्ग में निर्मला इंटर कालेज, ने ट्राफी कब्जाई, संयोजक विद्यालय सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज को प्रतियोगिता के सफल संचालन व मार्च पास्ट की ट्राफी प्रदान की गयी।

 

व्यक्तिगत चैंपियनशिप सीनियर बालिका में दुर्गा ने 3000, 1500,800, मीटर व क्रास कंट्री व सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की बबीता ने 100, 200, 400मीटर व क्रास कट्री में प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी कब्जाई, सीनियर  वर्ग बालक में व्यक्तिगत चैपियनशिप में आरएन भार्गव इंटर कालेज के संजीव कुमार ने 800, 1500, 3000मीटर दौड व क्रास कंट्री में प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी कब्जाई, जूनियर वर्ग बालिका में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की आरूषि ने 100, 200, 400 मींटर दौड में प्रथम स्थान हासिल कर व सनातन की ही ईशा ने 800, 1500, 3000, मीटर दौड व कां्रस कंट्री में प्रथम स्थान हासिल कर व बालक वर्ग में निर्मला इंटर कालेज के प्रकाश ने 100, 200, व लांग जंप में प्रथम स्थान कर ट्राफी कब्जाई। सब जूनियर वर्ग में बालिका में निर्मला इंटर कालेज की सोनिया ने 400, 800, व 1500 मीटर दौड में प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी कब्जाई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, अध्यक्ष सनातन धर्म सभा दीपक अग्रवाल, महामंत्री नीरज अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक सनातन शरद गुप्ता, प्रधानाचार्या सनातन धर्म गंर्ल्स इंटर कालेज ऋतु रतूड़ी, राजेश सक्सेना, श्रीमती नीरज, प्रधानाचार्य आरएनबी अनुज तायल, प्रधानाचार्य  घनानंद रवि उनियाल, प्रधानाचार्या मसूरी गर्ल्स प्रभा थपलियाल, कामोद शर्मा, कविता नेगी, मंजू थापा, शैलेंद्र बिष्ट, नौशाद, अनिल कुकरेती, राजीव जोशी, संजीव जोशी, गीता रावत, उषा पंवार, मंजू नेगी, नरेश चंद्र कोटनाला, एनके साहनी, संजय अग्रवाल, उपेंद्र थापली, आदि मौजूद रहे।