Deprecated: Required parameter $instance follows optional parameter $field in /home/kaizenin/aakharsamachar.com/wp-content/themes/magazinenp/core/widgets/class-magazinenp-widget-base.php on line 41
बार्लोगंज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, भारी संख्या में उमड़ी भीड़। - आखर समाचार

बार्लोगंज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, भारी संख्या में उमड़ी भीड़।

मसूरी:-  बार्लाेगंज स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेडिट्रिना अस्पताल से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज का उपचार किया गया। विशेष कर हृदय रोग से पीड़ित मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। शिविर में सुबह से ही स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए लंबी कतारे लगी रही।
इस मौके पर मेडिट्रिना अस्पताल से आई चिकित्सक डा. शिल्पा झा ने बताया यहां पर अब तक 60 से 70 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। और अभी भी काफी संख्या में मरीज आ रहे है।ं उन्होंने बताया कि शिविर में आये रोगियों को देहरादून स्थित मेडिट्रिना अस्पताल में उपचार करने के लिए यहां के मरीजों को 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वह अधिकतर हृदय रोगियों को देखते है लेकिन यहां पर हर रोग के मरीज आ रहे है, उन्हें भी देखा जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन प्रदीप कुमार ने बताया कि लोगों की मांग पर उनके द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया है और सुबह से ही काफी संख्या में लोग यहां पर आ रहे हैं साथ ही लोगों का मुक्त इलाज किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि मुख्यतः यह हृदय रोग का शिविर में जिसमें बड़ी संख्या में रोगी परीक्षण करवा रहे हैं अगर किसी को हृदय रोग की समस्या है तो उन्हें अस्प्ताल में 25 प्रतिशत छूट दी जायेगी। इस मौके पर बार्लोगंज स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष ओपी थपलियाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।