एसडीएम को ज्ञापन देकर मसूरी रोड़ पर नियमित परिवहन निगम की बसों के संचालन की मांग की।

एसडीएम को ज्ञापन देकर मसूरी हेतु नियमित परिवहन निगम की बसों के संचालन की मांग की।
मसूरी:- भाजपा नेत्री अनीता सक्सेना ने एसडीम को ज्ञापन देकर मांग की कि मसूरी से देहरादून व देहरादून से मसूरी के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को नियमित चलाया जाय ताकि मसूरी से पढने जाने वाले छात्र छात्राओं व आम नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े व इन दिनों जो परिवहन विभाग टैंपो ट्रेवलर्स चलाये जा रहे है उन्हेंं बंद किया जाय या उनमें पास की सुविधा दी जाय।
भाजपा नेत्री अनीता सक्सेना ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि आपदा के बाद मसूरी देहरादन रूट पर परिवहन निगम की नियमित बसों की संख्या कम कर दी गयी है व उनके स्थान पर टैंपो ट्रेवलर चलाये जा रहे है, जिनमें देहरादन पढने के लिए जाने वाले छात्र छात्राओं को पास बनाये जाने के बाद सुविधा नहीं मिल पा रही है व उन्हें इन बसों में पूरे पैसे देकर जाना पड़ रहा है जो कि उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बन रहा है वहीं जो लोग देहरादून से मसूरी व मसूरी से देहरादून नौकरी करने आते जाते है वे भी मासिक पास बनाते हैं लेकिन इन बसों में यह सुविधा नहीं है। उन्होंने मांग की कि टैंपो ट्रेवलर्स को बंद किया जाय या इन बसों में पास की सुविधा जारी की जाय ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पडे। वहीं वरिष्ठ नागरिकों व राज्य आंदोलनकारियों को भी इन बसों में कोई छूट नहीं है जिसके कारण उनमें भी लगातार सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहाकि पूर्व की भांति परिवहन निगम नियमित बसों का संचालन करे जिससे उनको इन बसों में पास की सुविधा मिल सके।