क्रिकेट प्रतियोगिता में मवाणा ने खादर क्लब को 46 रन से हराकर मैच जीता।

मसूरी:-  सर्वे के मैदान में मसूरी फ्रेडस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में यंग मवाना ने खादर क्लब को 46 रन से हराकर प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाये रखा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अधिवक्ता प्रकोष्ठ के सह संयोजक आर्यनदेव उनियाल ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया।
कास्को क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग मवाणा की टीम ने 94 रन बनाये जिसमें अंकित ने 60 रनों व राहुल ने 16 रनों का योगदान दिया। वहीं 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खादर क्लब की टीम ने पांच ओवर में मात्र 48 रन बनाये व मैच यंग मवाणा ने 46 रनों से जीत लिया। खादर क्लब की ओर से विक्रम ने 15 व सौरव ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं दूसरे मैच में यूपीसीएल ने छह ओवर में 62 रन बनाये व टीम राणा पेंटर्स ने पांच ओवर में 68 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता। प्रतियोगिता का उदघाटन भाजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आर्यनदेव उनियाल ने किया उन्होंने खिलाडियों से परिचय लिया व उसके बाद रीबन काट कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय किंक्रेट में 40 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने कहाकि खेल को खेल भावना से खेंलना चाहिए, इससे जहां युवाओं में खेल के प्रति आकर्षण बढेगा व नशे से दूर होगे। उन्होंने मसूरी फ्रेडस क्रिकेट क्लब का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर मसूरी फ्रेडस क्रिकेट क्लब के जगपाल गुसांई, रणजी खिलाड़ी संजीत सजवाण, प्रताप कंडारी, मनवीर तोमर, कैलाश तोमर, सचिन पंवार, आदि मौजूद रहे।