पत्रकार सुमित कंसल के छोटे भाई के निधन पर दुःख व्यक्त किया।

मसूरी:-पत्रकार सुमित कंसल के छोटे भाई की असमय मृत्यु होने पर मसूरी प्रेस क्लब ने गहरी संवेदना व्यक्त की वहीं गहरा दुःख व्यक्त किया गया व परिवार को दुःख की इस घड़ी में शहनशक्ति प्रदान करने व मृत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की गयी।
पत्रकार सुमित कंसल के छोटे भाई रमेश का असमय निधन होने से संत निरंकारी मिशन में शोक की लहर छा गयी। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। उनके निधन पर संत निरंकारी मिशन व मसूरी प्रेस क्लब ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की व मृत आत्मा को शांति प्रदान करने व परिजनों को दुःख की इस घडी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। प्रातः हरिद्वार ले जाने से पूर्व बडी संख्या में स्थानीय लोग, संत निरंकारी मिशन व पत्रकारों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इस मौके पर संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, हेमराज शर्मा, मसूरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल, बिजेंद्र पुंडीर, मोहसिन अहमद, अमित गुप्ता, आशीष भटट, मोहन कैतुरा देवेंद्र उनियाल, धनवीर कुमांई सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।