मसूरी:- धनतेरस का पर्व पर्यटन नगरी में पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने जमकर खरीददारी की। धनतेरस को लेकर लंढौर बाजार में दिनभर खासी रौनक रही।
धनतेरस का पर्व पर्यटन नगरी में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लंढौर बाजार में खासी रौनक रही। इस मौके पर व्यवसायी रवि गोयल ने कहा कि बाजार में अच्छी भीड़ है व दीपावली से संबंधित सामान की लोग खरीददारी कर रहे है।

इस बार दीवाली दो दिन की होने से लोग भ्रमित है लेकिन उम्मीद है कि अच्छा व्यवसाय होगा इस बार शनिवार होने से लोगों में थोड़ा झिझक है लोग कांसे, स्टील आदि के बर्तन लेते है हालांकि अब लोगों के घरों में सभी कुछ होता है लेकिन पर्व के नाम पर खरीददारी करते ही है। धनतेरस को लेकर पुलिस ने पूरी चौकसी कर रखी है व लंढौर बाजार में चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

